पूर्व सीएम हरीश रावत ने करी मांग, ‘रमेश बिधूड़ी के ‘नफरती’ बयान पर दर्ज हो मुकदमा

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान से बवाल मचा हुआ है। इस बीच हरदा ने मांग करते हुए सांसद को बर्खास्त करने के साथ ही हेट स्पीच के मामले में केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि रमेश विधूड़ी का आचरण निंदनीय है। ऐसे में उन्हें संसद से बर्खास्त कर देना चाहिए।

Share

Uttarakhand Congress: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) के बयान से बवाल मचा हुआ है। उन्होंने संसद में जिस अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, उसकी वजह से बवाल मचा हुआ है। वही, उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) इस मामले पर भाजपा को घेरने में जुटी है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) इस बीच मांग कर रहे हैं कि रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई हो। हरदा ने मांग करते हुए सांसद को बर्खास्त करने के साथ ही हेट स्पीच के मामले में केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि रमेश विधूड़ी का आचरण निंदनीय है। ऐसे में उन्हें संसद से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी से भी कार्रवाई करने की मांग की है। इतना ही नहीं हरीश रावत ने रमेश विधूड़ी पर हेट स्पीच का केस दर्ज Hate speech case registered against Ramesh Vidhuriकरने की मांग की है। भारत की संसद भी और वह भी नई आकांक्षाओं का नया संसद भवन घृणा उद्बोधन का केंद्र बनने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद ने जिस तरीके से घृणास्पद शब्दों का उपयोग किया है, एक दूसरे सांसद के लिए वह बहुत दुर्भाग्य जनक है।

हरीश रावत ने कहा कि पार्टी ने जो संस्कार अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं में डाले हैं, वह घृणा जिस तरीके से उगल करके सामने आ रही है, वह बहुत चिंताजनक है। बता दे, रमेश बिधूड़ी ने बीते गुरुवार को चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बसपा नेता कुंवर दानिश अली (BSP leader Kunwar Danish Ali) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणियों को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शुक्रवार को बिधूड़ी को इस तरह का व्यवहार दोबारा करने पर “सख्त कार्रवाई” की चेतावनी दी थी। उसी दिन, उन्हें भाजपा की ओर से कारण बताओ नोटिस दिया गया, जिसमें यह बताने के लिए कहा गया कि असंसदीय भाषा का उपयोग करने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए। हालांकि, पार्टी ने विपक्षी नेताओं पर भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके माता-पिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।