कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मंच से लगाया ‘विवादित नारा’, सोशल मीडिया में जमकर वायरल

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यशपाल आर्य भाषण के अंत में जय इस्लाम का नारा लगा रहे हैं।

Share

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस बीच निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। Leader of Opposition Yashpal Arya Viral Speech खटीमा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का ‘जय इस्लाम’ बोलने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिस पर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है। इन संगठनों ने राज्यपाल से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जबकि भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे तुष्टिकरण की पराकाष्ठा करार दिया है।

खटीमा के इस्लामनगर मे आयोजित एक जनसभा में कुछ ऐसा हो गया कि उसकी चिंगारी देहरादून तक पहुंच गई। यहां कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी उमेश राठौर बॉबी के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई थी। इसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की अपील करने के लिए पहुंचे। वायरल वीडियो में भाषण देते हुए नेता प्रतिपक्ष ‘जय भारत, जय उत्तराखंड’ के साथ ‘जय इस्लाम’ कहते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यह भी कहा है कि किसी अन्य को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। अगर वोट खराब हुआ तो जीत किसकी होगी इस पर गंभीरता से विचार करें।