उत्तराखंड में आज निकाय चुनावों के दौरान मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। बुधवार को राजधानी देहरादून में चटख धूप खिलने से लोगों को जनवरी में भी मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास हुआ। Weather Update In Uttarakhand कुछ पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, वहीं मैदानी जिलों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए गुरुवार को भी उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश होने की बात कही है। 23 जनवरी को देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार में बारिश होने का अनुमान है। तो वहीं कुछ जनपदों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई है. इसे लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अधिकतर जिलों में अगले 5 दिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।