केदारनाथ उपचुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में बैठक, 24 अक्टूबर को फाइनल होगा नाम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, 24 अक्तूबर को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी ने बैठक रखी है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह के अलावा चारों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।

Share

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर सियासी दलों ने प्रत्याशी चयन को लेकर कसरत तेज कर दी है। Congress Candidate Kedarnath Seat भाजपा ने 6 दावेदारों के नाम केंद्रीय पॉर्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दिया है माना जा रहा है कि जल्द ही भाजपा प्रत्याशी का ऐलान कर देगी। उधर कांग्रेस ने 12 से 13 दावेदारों की लिस्ट तैयार की है। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर चार पर्यवेक्षक नामित किए थे। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षकों ने प्रत्याशियों के नामों का पैनल सीधे प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को भेज दिया है। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आपत्ति जताई है। वहीं, केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में टिकट को लेकर अन्य दावेदारों ने भी पर्यवेक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, 24 अक्तूबर को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी ने बैठक रखी है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह के अलावा चारों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति के साथ प्रत्याशी को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। आगामी 24 अक्टूबर को दिल्ली में होने जा रही बैठक में केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। उपचुनाव के लिए कौन प्रत्याशी होगा? इसको लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी की रणनीति के तहत काम कर रही है। ताकि, सही समय पर सही फैसला लिया जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दावा किया है कि कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में सौ प्रतिशत जीत दर्ज करने जा रही है।