बीजेपी के पार्षद क़ो गैंगसटर के साथ काम करने पर STF ने गिरफ्तार किया है जिस पर कांग्रेस ने निशाना चाहते हुए कहा की बीजेपी में हर तरीके के नमूने दिखाई देते हैं आए दिन कई तरीके के आरोप भाजपा के कार्यकर्ताओं को लगाते हैं। ज्यादातर मामलों में भाजपा उन्हें बचाने का काम करती है।