Video: कांग्रेस ने कहा: BJP में कई प्रकार के संदिग्ध सदस्य मौजूद हैं| Uttarakhand News | Congress

Spread the love

बीजेपी के पार्षद क़ो गैंगसटर के साथ काम करने पर STF ने गिरफ्तार किया है जिस पर कांग्रेस ने निशाना चाहते हुए कहा की बीजेपी में हर तरीके के नमूने दिखाई देते हैं आए दिन  कई तरीके के आरोप भाजपा के कार्यकर्ताओं को लगाते हैं। ज्यादातर मामलों में भाजपा उन्हें बचाने का काम करती है।