केदारनाथ धाम में कल से मौसम में बदलाव के बाद लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है। इस सीजन की पहली बर्फबारी की शुरुआत के साथ ठंड भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। Snowfall in Kedarnath Dham वहीं श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं हैं। हर दिन हजारों भक्त बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। वही भक्त बर्फबारी का भी खूब लुफ्त उठा रहे हैं। वहीं, यात्रियों के लिए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्थाएं की गई हैं। बर्फबारी के बाद भी भक्त दर्शनों के लिए लाइन में खड़े नजर आए। साथ ही लाइन में ही बर्फबारी का आनंद भी लेते रहे। केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे धाम में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। बर्फबारी से बाबा केदार का धाम बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।