उत्तराखंड में फिर बिगड़ सकते हैं हालात?। Mussoorie । Uttarakhand News । nainital chakrata। auli

Spread the love

उत्तराखंड में अचानक हुई बारिश और बर्फबारी ने तापमान में कमी लाकर सर्दी बढ़ा दी है। पर्वतीय इलाकों में अच्छी संख्या में हिमपात हुआ, जिससे बर्फ की मोटी परत जम गई। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने निचले इलाकों में भी ठिठुरन में इजाफा कर दिया। Uttarakhand Rain And Snowfall देहरादून से दिल्ली तक हुई बारिश के बाद उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 23 जनवरी को हुई बर्फबारी के बाद से 3 दिन से मौसम शांत है, लेकिन मौसम के खामोशी कल यानी मंगलवार से टूटने वाली है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और ओलावृष्टि होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि ओलावृष्टि के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। खुले स्थानों पर लोगों और मवेशियों को चोट लग सकती है। इसके साथ ही बिजली गिरने को लेकर भी सावधान किया गया है। 27 जनवरी को औरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत शामिल हैं। जिन जिलों के लिए 28 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं। 28 जनवरी को मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।