Video: Dehradun Nagar Nigam बोर्ड बैठक में पार्षद उठाएंगे स्थानीय मुद्दे | Uttarakhand News

Spread the love

देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक कल निगम सभागार मे होने जा रही है। बोर्ड बैठक के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। Dehradun Municipal Corporation Board Meeting नगर आयुक्त नें जानकारी देते हुए बताया की अभी तक विभिन्न पार्षदों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की कई विषयो क़ो रखा गया है। पार्षदों की और से सडक, स्ट्रीट लाइट, पेयजल निकाशी सहित कई विषय के सम्बन्ध मे प्रस्ताव प्राप्त हुए है। बोर्ड बैठक मे सभी पार्षद अपने क्षेत्र के मामलों क़ो उठाएंगे जिनपर चर्चा करते हुए अग्रिम कारवाही की जाएगी।