Covid Update: देहरादून में मिले दो कोरोना संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Spread the love

देश और दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है। इस बार कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 सामने आया है। Corona in Dehradun जो खतरनाक माना जा रहा है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया। लंबे समय के बाद देहरादून में कोरोना का एक मरीज मिला है। जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून के एक निजी अस्पताल में कोरोना का मरीज मिला है। फिलहाल, मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम की वजह से उसका घर पर इलाज चल रहा था, लेकिन कल बुजुर्ग मरीज की निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई गई, जिसमें मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है।

बताया जा रहा है कि देहरादून के एक निजी अस्पताल में कोरोना का मरीज मिला है। फिलहाल, मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम की वजह से उसका घर पर इलाज चल रहा था, लेकिन कल बुजुर्ग मरीज की निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई गई, जिसमें मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। देहरादून जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत के मुताबिक, कोरोना से पीड़ित मरीज चकराता रोड पर रहते हैं। जो शुगर और हृदय रोग से पीड़ित हैं। उनका न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम के चलते घर पर इलाज चल रहा था, लेकिन कल जब उनकी निजी अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई तो उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।