देहरादून में CBI का छापा: CPWD के AE एक लाख की रिश्वत लेते दबोचा, 20 लाख से ज्यादा कैश बरामद

सीबीआई ने देहरादून में सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को 1 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही सीबीआई ने आरोपी के आवास से 20 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टोलरेंस नीति पर रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, फिर भी अधिकारी लोग बाज नहीं आ रहे है। CPWD Assistant Engineer Arrested इस बीच सीबीआई ने देहरादून में सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को 1 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही सीबीआई ने आरोपी के आवास से 20 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर सहायक अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी, देहरादून के विरुद्ध मामला दर्ज किया। जिसमें आरोपी पर पीड़ित से रिश्वत मांगने का आरोप है।

पीड़ित सीमाद्वार, देहरादून में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य की एनओसी के नाम पर सहायक अभियंता ने ठेकेदार से पांच लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पहले एक लाख रुपए देने की बात हुई तो इसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की। टीम ने मौके पर पहुंचकर सहायक आरोपी अभियंता को भुगतान के रूप में पीड़ित से एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सीबीआई मुख्यालय दिल्ली द्वारा प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीआई ने आरोपी के परिसर की तलाशी ली और आरोपी के आवासीय परिसर से करीब 20 लाख 49 हजार 500 रुपए की नकद राशि बरामद की और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए। साथ ही सीबीआई की टीम द्वारा आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा और इस मामले में जांच जारी है।