उत्तराखंड के आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग में आज लगभग 500 पदों के सृजन पर लग सकती है मुहर

Share

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभागान्तर्गत प्रस्तावित पदो के सृजन सम्बन्धी प्रकरणों में विचार विमर्श किये जाने हेतु सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में आज 6 दिसम्बर को एक बैठक बुलाई गयी है। इस दौरान आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग में आज लगभग 500 पदों के सर्जन पर मुहर लगेगी।

  • पंचकर्म सहायकों के 224 पदों का सृजन।
  • राज्य के एलोपैथिक चिकित्सालयों में स्थापित आयुष विंगों में आई०पी०एच०एस० मानकानुसार फार्मासिस्टों के (124 – आयुर्वेदिक, 277 – होम्योपैथिक) पदों का सृजन।
  • राज्य के एलोपैथिक चिकित्सालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य के अन्तर्गत फार्मासिस्ट के 90 पदों का सृजन।
  • जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में स्थापित 50 शैय्यायुक्त चिकित्सालय में पदो का सृजन।
  • जनपद हरिद्वार में मोहनपुरा रुड़की में यूनानी / होम्योपैथ चिकित्सालय में पदों का सृजन।