विश्व प्रसिद्ध चारधाम और द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम Kedarnath Dham की यात्रा पूरे शबाब पर चल रही है। रोजाना 18 हजार से ज्यादा भक्त बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं। भक्तों की भीड़ इस कदर है कि दर्शन के लिए मंदिर परिसर से एक किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है। बाबा केदार का दर्शन करने में भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। माना जा रहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले केदारनाथ यात्रा का रिकॉर्ड टूट सकता है। 16 लाख से अधिक भक्तों के केदारनाथ धाम पहुंचने का अनुमान है। भक्त पैदल, घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और हवाई सेवा से केदारनाथ की यात्रा कर रहे हैं। आठ हेली सेवाएं भी केदारनाथ यात्रा के लिये संचालित हो रही हैं। देश-विदेश से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। बाबा केदार के मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं है।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह में दर्शन को फिलहाल रोक दिया गया है। फिलहाल, भक्तों को मंदिर के सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं। सभा मंडप से जल्द से जल्द भक्तों को दर्शन हो रहे हैं। मंदिर के गर्भगृह में जाने से दर्शन करने में देरी हो रही है, जिस कारण अब बदरी केदार मंदिर समिति ने मंदिर के सभा मंडप से दर्शन कराने का फैसला लिया है। वही, गर्भगृह के दर्शन बंद होने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने आपत्ति जताई है। तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों का कहना है कि श्रद्धालु यहां भगवान के दर्शन के लिये आते हैं। वीआईपी को तो अंदर भेजा जाता है, लेकिन आम श्रद्धालुओं को दूर से ही दर्शन कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धाम पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु एक समान हैं। श्रद्धालु के साथ अलग-अलग व्यवहार नहीं होना चाहिये।