लाल किले पर नजर आई उत्तराखंड की संस्कृति, प्रवासियों के दल ने पारंपरिरिक वेशभूषा में किया प्रतिभाग

Share

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया। इस दौरान दल ने उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं पारंपरिक परिधानों का भव्य प्रदर्शन किया। Culture And Costumes Of Uttarakhand हर वर्ष की भांति लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश के सभी राज्यों के प्रवासी निवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया था। उत्तराखण्ड स्थानिक आयुक्त कार्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में दिल्ली में निवास कर रहे उत्तराखण्डवासियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर 21 सदस्यीय प्रवासी उत्तराखण्डवासी दल ने पारंपरिक वेशभूषा में, उमंग और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता की।

दल के सदस्यों ने कहा कि लाल किले जैसी ऐतिहासिक और पवित्र भूमि पर, जहाँ से देश के प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए जीवन का अविस्मरणीय और गौरवपूर्ण क्षण है। सदस्यों ने यह भी कहा कि यह अवसर न केवल उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को प्रदर्शित करने का था, बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोगों से जुड़ने और अपनी विरासत को साझा करने का भी एक सुनहरा मौका था। सभी ने एक स्वर में व्यक्त किया कि वे भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर अपने राज्य की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर निरंतर उजागर करते रहेंगे।