ग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तराखंड का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजर, CM Dhami बोले- 5 साल में दोगुनी करनी है GDP

Share

Dehradun News: उत्तराखंड की धामी सरकार इस साल के आखिर में प्रदेश के अंदर एक बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन कर रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की जानकारी देने और निवेशकों को लुभाने के लिए प्रदेश सरकार देश भर में कई कार्यक्रम कर रही है। इसी के तहत एक कार्यक्रम दिल्ली में किया गया, जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उद्यमियों को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब उनकी टीम ने फैसला किया कि वो उत्तराखंड में एक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन करेंगे, तब से कोई दिन ऐसा नहीं गया, जब लोगों ने उन्हें उत्साह के साथ प्रेरित नहीं किया हो। उत्तराखंड पीएम मोदी की पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण में छोटा सा योगदान दे रहा है।सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड भारत का मुकुट है और धामों की भूमि है। उत्तराखंड ने तय किया है कि वो भारत के आर्थिक विकास में भी अपनी सहभागिता देगा। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में जन्म लेना प्रभु की इच्छा है, लेकिन वहां कर्म करने वालों को भी यह मानना चाहिए कि उन पर देवों की कृपा हुई है।

सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने मानसखंड को विकसित करने का संकल्प लिया है और इस दिशा में उनकी सरकार आगे बढ़ रही है। देश में उत्तराखंड जैसा कोई दूसरा राज्य नहीं है। सीएम धामी ने सभी से अनुरोध किया कि वो उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट करें। उनकी सरकार का प्रयास अगले पांच सालों में उत्तराखंड की जीडीपी को दो गुना करना है। सीएम धामी ने इन्वेस्टर्स को कहा कि उत्तराखंड में उन्हें सभी संसाधन मिलेंगे। उत्तराखंड लगातार अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से टूरिज्म पॉलिसी शामिल है। सीएम धामी ने कहा कि आप सभी हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में पहले से काम कर रहे औद्योगिक समूहों के कैंपस का भी विस्तार किया जा रहा है। सरकार का मुख्य लक्ष्य इस समिट के जरिए 25 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंट फंडिंग करना है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वो इससे ज्यादा फंडिंग करेंगे।