केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिनचोली के पास मिला शव, SDRF ने किया बरामद

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर छोटी लिनचोली के पास शव दिखाई देने पर एसडीआरएफ ने किया बरामद। उक्त व्यक्ति नेपाली मूल का निवासी है वह कल अपने साथियों के साथ केदारनाथ मंदिर की और जा रहा था व अचानक उक्त व्यक्ति रास्ते में ही रुक गया।

Share

उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। Kedarnath route Man Found Dead इसी बीच केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग छोटी लिनचोली के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसे एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल कुछ लोग रविवार को केदारनाथ मंदिर की और जा रहे थे, लेकिन उन में से एक व्यक्ति केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग के बीच में ही रुक गया।

नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया की छोटी लिनचोली के पास एक शव दिखाई दे रहा है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल का पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लिनचोली मार्ग में पड़े उक्त व्यक्ति के शव को बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर द्वारा गौरीकुंड तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक व्यक्ति का नाम दिल बहादुर पुत्र रत्नु बुदा बताया जा रहा है।