देवभूमि में मां की ममता हुई शर्मसार! रेलवे ट्रैक के पास मिला दुधमुंहा मासूम, रोने की आवाज सुनकर दौड़े लोग

हरिद्वार जिले के भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के पास नवजात शिशु बरामद हुआ है। उसके पास ही दूध की बोतल भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा।

Share

धर्मनगरी हरिद्वार से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र में भीमगोडा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात मिला है। एक श्रद्धालु ने बच्चे को रोता देखा तो पुलिस को सूचना दी। Newborn Near Haridwar Railway Track पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, नवजात को किसी के द्वारा कपड़े में लपेटकर रेलवे ट्रैक के पास छोड़ा गया है। लेकिन यहां ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ कहावत सार्थक सिद्ध हुई है। आसपास के लोगों बच्चे के रोने की आवाज सुनते ही भाग खड़े हुए। सभी के होश उस समय उड़ गए जब उन्होंने चादर में लिपटे हुए एक नवजात को देखा। वहीं, बच्चे के पास दूध की बोतल भी रखी मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। संबंधित मामले में आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। मामले की जांच के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी।