धर्मनगरी हरिद्वार से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र में भीमगोडा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात मिला है। एक श्रद्धालु ने बच्चे को रोता देखा तो पुलिस को सूचना दी। Newborn Near Haridwar Railway Track पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, नवजात को किसी के द्वारा कपड़े में लपेटकर रेलवे ट्रैक के पास छोड़ा गया है। लेकिन यहां ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ कहावत सार्थक सिद्ध हुई है। आसपास के लोगों बच्चे के रोने की आवाज सुनते ही भाग खड़े हुए। सभी के होश उस समय उड़ गए जब उन्होंने चादर में लिपटे हुए एक नवजात को देखा। वहीं, बच्चे के पास दूध की बोतल भी रखी मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। संबंधित मामले में आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। मामले की जांच के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी।