Defense Minister Rajnath Singh ने आज उत्‍तराखंड के सीमांत इलाकों में बने तीन पुलों का किया वर्चुअली उद्घाटन

Share

सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास जारी है। इसी क्रम में आज चमोली में सिमली ग्वालदम नेशनल हाईवे पर बने तीन पुलों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्जुअली लोकार्पण किया। इन पुलों के बनने से न सिर्फ सीमांत गांवों का विकास होगा, बल्कि सेना की पहुंचे चीन सीमा तक आसान होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को देशभर में बीआरओ की ओर से निर्मित 75 परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। बीआरओ 66 आरसीसी गौचर के कमान अधिकारी मेजर शिवम अवस्थी ने बताया कि रक्षामंत्री सिमली-ग्वालदम राजमार्ग पर कुलसारी के नजदीक बनें 50 मीटर स्पान पुल, थराली ग्वालदम सड़क से करीब 100 मीटर पहले बने 40 मीटर बुसेरी पुल व लोल्टी में बनें 35 मीटर स्पान पुल का शुभारंभ किया।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार और आवागमन सुगम बनाने के लिए बीआरओ बेहद सराहनीय कार्य कर रहा है, जो सीमांत क्षेत्र के विकास में बड़ा महत्वपूर्ण साबित होगा। थराली के बुसेड़ी पुल का लोकार्पण करते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली विधानसभा क्षेत्र में एक साथ 3 पुलों का लोकार्पण किए जाने पर केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मौके पर बीआरओ के ब्रिगेडर राजीव श्रीवास्तव ने पुलों का लोकार्पण होने पर बीआरओ के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही इसमें लगे मजदूरों को बधाई दी। उन्होंने इस लोकार्पण को ऐतिहासिक बताया। उधर, कुलसारी सेतु का पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल लोकार्पण किया, जबकि लोल्टी का थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी के लोकार्पण किया।