राजधानी देहरादून में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रही है। नवंबर महीने भी देहरादून जिले के अंदर 21 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है। Road Accidents Areas Dehradun यहीं कारण है कि अब सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिले के कप्तान एसएसपी अजय सिंह खुद सड़कों पर उतरे और दुर्घटना सम्भावित स्थानों का निरीक्षण किया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मोर्चा संभालते हुए बोटल नेक/दुर्घटना सम्भावित स्थानों स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही एसएसपी ने निर्माणाधीन दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। उन्होंने एक्सप्रेस- वे के शुरू होने से आशारोड़ी में पड़ने वाले यातायात के दबाव का आंकलन किया। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसएसपी देहरादून ने स्थानों पर पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी लेते हुये दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने और सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थानों पर लाईटों, रिफ्लेक्टर साईनों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ठण्ड के मौसम के दौरान कोहरा तथा धुन्ध बढ़ने से विजीबिलटी में आने वाली कमी से सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दुर्घटना सम्भावित स्थलों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने तथा उक्त स्थानों पर यदि आवश्यकता हो तो ब्लिंकर लाइटों की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।