उत्तराखंड में छह महीने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार हो गया है। एक दिन में 118 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि एक मरीज ने दम तोड़ा है। प्रदेश में फिर से संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है, अब तक प्रदेश में 345205 लोग संक्रमित हो चुके हैं
कोरोना की दूसरी लहर थमने के छह माह बाद प्रदेश में एक दिन में 100 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इससे पहले तीन जुलाई 2021 को प्रदेश में 158 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 14972 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि आठ जिलों में 118 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 85 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में आठ, नैनीताल और पौड़ी में सात-सात, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में तीन, ऊधमसिंह नगर में दो, उत्तरकाशी जिले में एक संक्रमित मिला है।
सेना अस्पताल रानीखेत में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। अब तक 7419 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 34 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 331184 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 367 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.94 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.78 प्रतिशत दर्ज की गई है।
पिछले चार दिन में संक्रमण की स्थिति
दिन संक्रमित मौत
29 दिसंबर 38 01
30 दिसंबर 59 –
31 दिसंबर 88 01
01 जनवरी 118 01
स्कूलों में भी लगेगा 15 से 18 साल के किशोरों को कोविड टीका
राज्य में 15 से 18 साल के किशोरों का कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इंटरमीडिएट स्कूलों में भी किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी जाएगी। इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण बूथों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।
प्रदेश में तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के किशोरों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल पर शनिवार से टीकाकरण के लिए किशोरों का पंजीकरण भी शुरू हो गया है। पंजीकरण करने के बाद किशोरों को कोविड टीके लगाए जाएंगे। केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार किशोरों को कोवॉक्सिन की डोज दी जाएगी।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि किशोरों को स्कूलों में भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए स्कूलों के नाम स्वास्थ्य विभाग को दिए जाएंगे। जिसके बाद उन स्कूलों में वैक्सीनेशन टीमें भेजी जाएगी। इसके अलावा टीकाकरण बूथों पर भी किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। टीकाकरण के बाद किशोरों को भी संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच मिलेगा।
13 लाख टीकों से अधूरा रह गया कोविड टीकाकरण का लक्ष्य
प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद 31 दिसंबर 2021 तक उत्तराखंड में वैक्सीन की दोनों डोज देने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद अब भी कम से कम 13.55 लाख वैक्सीन डोज लगाई जानी बाकी है।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वैक्सीनेशन की रिपोर्ट जारी की है। फाउंडेशन के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49.34 लाख और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27.95 लाख से अधिक है। प्रदेश में कुल 77 लाख 29 हजार 466 लोगों को कोविड टीकाकरण किया जाना है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि राज्य में पूरे देश के साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 को हुई थी। पहले हेल्थ केयर वर्कर्स, उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स और फिर 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद 18 से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण में शामिल किया गया। 31 दिसंबर 2021 तक राज्य में 77.81 लाख को पहली डोज दी गई। जबकि 63.74 लाख से अधिक को दोनों डोज लगाई गई है। 13. 55 लाख को अभी दूसरी डोज दी जानी बाकी है।
अनूप नौटियाल का कहना है अब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। साथ ही 15 से 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के टीकाकरण का सिलसिला भी शुरू होना है। चुनाव आयोग की ओर से सरकार को चुनाव से पहले सभी का टीकाकरण पूरा करने के आदेश दे चुका है। इस तरह से आने वाले दिनों में इन सारी चुनौतियों से एक साथ निपटना होगा। नए लक्ष्य के साथ पुराने लक्ष्य के बचे हुए काम को पूरा करना भी जरूरी होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में हम सभी मोर्चों का एक साथ सामना करने में सफल होंगे।