देहरादून: यूटीयू और आर्टपार्क में हुआ एमओयू, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स को दिया जाएगा बढ़ावा

Share

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पार्क (आर्टपार्क) के मध्य शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी और आर्टपार्क की ओर से सीआईओ सुभाष बनर्जी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

सुभाष बनर्जी ने कहा कि आर्टपार्क का उद्देश्य अकादमिक सिस्टम में मौजूद ईको सिस्टम की समस्या को सुधारने का प्रयास करना है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ अच्छा उत्पाद तैयार करना नहीं बल्कि ऐसी तकनीकी का उत्पाद करना है जिससे भारतीय सेना को वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में मिलने वाली चुनौतियों से उत्पन्न समस्याओं के सामना कर सके। साथ ही अकादमिक शोध को उच्च कोटि का बनाया जा सके।

डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, उत्तराखंड के कोआर्डिनेटर  कर्नल वीएस रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कार्य किए जाने को विशेष रुचि दिखाई है। कर्नल रावत ने कहा कि उत्तराखंड मूल के एक नागरिक ने कर्नाटक राज्य में लिथियम बैटरी बनाने के लिए एक यूएस आधारित इनक्यूबेटर की स्थापना की है। इनके सहयोग से राज्य में लगभग 43 करोड़ की लागत से लिथियम बैटरी के उत्पादन के लिए विश्वविद्यालय के साथ मिलकर एक इनक्यूबेटर बनाए जाने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।