देहरादून खौफनाक हादसा: नई इनोवा कार की पार्टी मांग रहे थे दोस्त, एक साथ जलीं 6 दोस्तों की चिताएं; मंजर देख लोगों की रूह कांप गई

दुर्घटना कैंट क्षेत्र में उस समय हुई, जब शहर के प्रतिष्ठित पटाखा कारोबारी सुनील अग्रवाल का बेटा अतुल अग्रवाल अपने छह दोस्तों को नई इनोवा कार की पार्टी देने के बाद देर रात लांग-ड्राइव पर निकला। अतुल ने धनतेरस यानी 30 अक्टूबर को ही नई कार खरीदी थी, जिसकी पार्टी दोस्त मांग रहे थे।

Share

उत्तराखंड के दर्दनाक देहरादून हादसे से हर किसी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। सड़क के एक तरफ पेड़ से टकराई इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कार से काफी दूरी पर सड़क के दूसरी तरफ दो सिर धड़ से अलग पड़े हुए थे। Road Accident In Dehradun इस मंजर को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। रात को पहुंचे पुलिसकर्मियों ने राहगीरों के साथ सड़क से क्षत-विक्षत शव हटाए और सफाई कराई। सुबह तक वाहन को देखने वालों की भीड़ जुटी रही। इसके बाद वाहन को कैंट कोतवाली ले जाया गया। वहां भी नजारा खौफनाक था। वाहन के क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर कहीं सेंडिल तो कहीं पर्स पड़ा हुआ था। सातों युवा देर रात पार्टी के बाद लांग-ड्राइव पर निकले थे और इसी दौरान उनकी किसी अन्य बीएमडब्लू कार चालक से रेसिंग को लेकर होड़ हो गई। दुर्घटना कैंट क्षेत्र में उस समय हुई, जब शहर के प्रतिष्ठित पटाखा कारोबारी सुनील अग्रवाल का बेटा अतुल अग्रवाल अपने छह दोस्तों को नई इनोवा कार की पार्टी देने के बाद देर रात लांग-ड्राइव पर निकला। अतुल ने धनतेरस यानी 30 अक्टूबर को ही नई कार खरीदी थी, जिसकी पार्टी दोस्त मांग रहे थे। सोमवार रात उन्होंने अपने एक दोस्त सिद्धेश अग्रवाल के जाखन स्थित आवास पर पार्टी रखी।

भीषण दुर्घटना में एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। मृतकों की पहचान गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी साईं लोक, जीएमएस रोड, कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा, निवासी गली नंबर 11, राजेंद्र नगर, मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन, निवासी राजपुर रोड जाखन, नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी आनंद चौक, तिलक रोड, अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालीदास रोड और कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड देहरादून के रूप में हुई है। जबकि, सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी राजपुर रोड हादसे में घायल हुआ है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। सभी दोस्त सोमवार रात में एक साथ थे। इनमें से पांच के शवों का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। जबकि, कुणाल के परिजन हिमाचल प्रदेश से देर शाम देहरादून पहुंचे हैं। परिजन कुणाल के शव का हरिद्वार में अंतिम संस्कार करेंगे। घायल सिद्धेश का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।