देहरादून में अवैध होर्डिंग्स पर बड़ी कार्रवाई—नगर आयुक्त का 72 घंटे अल्टीमेटम | Uttarakhand News

Spread the love

देहरादून में नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा भूमि अनुभाग को दिए गए 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद देहरादून में अवैध होर्डिंग और बैनरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का आज स्थलीय निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने विभिन्न मार्गों व वाणिज्यिक क्षेत्रों में लगाए गए अवैध, अनधिकृत और असुरक्षित होर्डिंग्स को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीमों को सुरक्षा मानकों और यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ बार-बार सार्वजनिक स्थानों को विकृत करने वालों पर चालानी कार्रवाई और पब्लिक न्यूज़ेंस की धारा में मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए।

शहरवासियों को जागरूक करने हेतु सार्वजनिक स्थानों पर घोषणाएं प्रसारित करने के निर्देश जारी किए गए। नगर निगम की चार टीमों ने घंटाघर से बल्लूपुर चौक, राजपुर रोड, ईसी रोड, परेड ग्राउंड, सहस्त्रधारा रोड और सहारनपुर रोड से ISBT क्षेत्र तक कार्रवाई की। जिसमें अवैध होर्डिंग्स – 45

  • बैनर – 735,
  • कैलेंडर – 65,
  • झंडे – 2000,

पोस्टर – 2500 शहर में लगे मिले। जिनको हटाया गया। वहीं नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि यह अभियान प्रभावी रूप से जारी रहेगा। नगर आयुक्त ने कहा लापरवाही करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन पर मुक़दमा भी दर्ज किया जाएगा। लोगों को इस पर तीन दिन का समय दिया दिया गया है सड़क सुरक्षा के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है