दिल्ली से देहरादून तक कोबरा गैंग का कोकीन सप्लाई का मुख्य विदेशी पैडलर 50 लाख रुपए कीमत के माल के साथ दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। Cobra Gang Smuggler Arrested पुलिस ने आरोपी को देहरादून के राजपुर थाने से अरेस्ट किया है। आरोपी के पास से पुलिस को करीब 68 ग्राम कोकीन भी बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा किया। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थाना पुलिस को होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में अपना जाल बिछाया। साथ ही क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी तेज किया।
राजपुर थाना क्षेत्र में कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास उनकी टीम की नजर एक विदेशी पर पड़ी, जिसकी पुलिस ने चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से करीब 68 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम NASSOR ZAHRAN HEMED है, जो विदेशी नागरिक है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो मूल रूप से तंजानिया का रहने वाला है, वो तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर भारत के अलग-अलग राज्यों में कोकीन सप्लाई करता है। उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है, जो कि तंजानिया देश का ही रहने वाला है और बीच-बीच में इंडिया आता जाता रहता है। फैयान्सी के साथी ने ही मैकडोनल्ट को सप्लाई करने के लिए कोकीन उपलब्ध कराई जाती है।