रामलीला मंचन के दौरान चचेरे भाई ने भाई की गोली मारकर की हत्या, 20 बीघा जमीन बनी जान की दुश्मन

कमलुवागांजा में देर रात रामलीला के दौरान भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद रामलीला में भगदड़ मच गई।

Share

उत्तराखंड के हल्द्वानी में से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। Haldwani Murder Case हल्द्वानी के कमलुवागांजा में चल रही रामलीला में बेटे का अभिनय देख रहे अधिवक्ता की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद रामलीला में भगदड़ मच गई। रामलीला जैसी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दिनेश की योजना सिर्फ चचेरे भाई को गोली मारने तक पहले से तैयार नहीं थी, बल्कि भागने तक उसका पूरा प्लान तय था। इसलिए वह इतनी भीड़ के बीच से भी आसानी से भाग गया। मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय उमेश नैनवाल को उसके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने संपत्ति विवाद के चलते गोली मारी।

गोली लगने के बाद स्थानीय लोग उमेश को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरनपुर नैनवाल में उमेश और दिनेश नैनवाल की काफी जमीन है। पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ साल से दोनों भाइयों के बीच 24 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर विवाद चल रहा है, उसकी बाजारी कीमत इस समय कई करोड़ रुपये है।