राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत जैन प्लाट के पास तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े जन सेवा केंद्र में तमंचे के बल पर दो लाख रुपए की लूट करके स्कूटी से फरार हो गए थे। Police And Miscreants Encounter बदमाशों ने जन सेवा केंद्र के काउंटर में रखे दो लाख रुपए उठा लिए थे। जिसके बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार बदमाश चेकिंग बैरियर पर रुकने के बजाय जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दी। मुठभेड़ में बदमाश के पैर व हाथ में गोली लग गई। बदमाश के साथ एक अन्य भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा घायल बदमाश को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली गई। साथ ही जौलीग्रांट अस्पताल जाकर बदमाश से पूछताछ भी की। बदमाशों की पहचान साहिल (22) निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश और कामिल (50) निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है गौर हो कि पुलिस घटना के बाद से बदमाशों की तलाश में जुटी थी। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। पुलिस ने घटना के बाद मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया था। जिसके बाद पुलिस को बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली।