देहरादून में रायपुर थाना क्षेत्र में हुए रवि बडोला हत्याकांड के मुख्य आरोपी योगेश और मनीष को हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। Deepak Badola Murder Dehradun इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड में पीड़ित परिवार रवि बडोला की पत्नी और पिता से फोन पर बात करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार से कहा है कि 48 घंटे के भीतर सभी आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं, और उन पर लग रहे जमीन कब्जा व दूसरे आरोप के मामले में भी रिपोर्ट तलब कर ली गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई करने जा रही है। बता दे, इस गोलीकांड में रवि बडोला उर्फ दीपक नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं रवि के दो साथी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।