दक्षिण से आ रही नम हवाओं के चलते वनाग्नि से राहत, आग की घटनाओं में अप्रत्याशित कमी

Share
दक्षिण से आ रही नम हवा और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश के साथ तेज हवा चल रही है। इससे गर्मी से तप रहे मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र समेत उत्तर पूर्व के राज्यों में थोड़ी राहत मिली है। साथ ही वनाग्नि की घटनाओं में भी कमी आई है। सेटेलाइट के जरिये उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में वनाग्नि की घटनाओं की निगरानी कर रहे भारतीय वन सर्वेक्षण के विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले दो दिनों में वनाग्नि की घटनाओं में कमी आई है।

उत्तराखंड वन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मौसम का मिजाज बदलने से पहले 11 अप्रैल को राज्य में वनाग्नि की कुल 88 घटनाएं हुईं। 12 अप्रैल को 45 जगहों पर आग की घटनाएं हुई। मौसम में बदलाव और पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने से वनाग्नि की घटनाओं में कमी आई है। 13 अप्रैल को जहां वनाग्नि की कुल 28 घटनाएं हुईं तो वहीं 14 अप्रैल को 27 घटनाएं दर्ज की गईं। जो विभागीय अधिकारियों के लिए सुकून वाली बात है।

भारतीय वन सर्वेक्षण के उप महानिदेशक डॉक्टर सुनील चंद्रा के मुताबिक, पिछले 48 घंटों के भीतर उत्तराखंड समेत देश के तमाम हिमालयी राज्यों और महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी राज्यों में भी वनाग्नि की घटनाएं कम हुई हैं। अब जबकि उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है और जंगल काफी हद तक नम हो गए हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में भी आग की घटनाएं कम होंगी।