उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस @21: राज्यपाल ने ली परेड की सलामी, सीएम भी हुए कार्यक्रम में शामिल

Share

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून में पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह(सेवानिवृत्त) ने परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ डीजीपी अशोक कुमार और एडीजी पीवीके प्रसाद भी शामिल रहे। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

21 साल का हुआ उत्तराखंड: स्थापना दिवस पर सीएम ने खोला घोषणाओं का पिटारा, आंदोलनकारियों को भी दी सौगात

पहाड़ की जवानी पानी दोनों वहां के काम आए
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य निर्माण में योगदान देने वाले शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार का इसमें पूरा सहयोग रहा है। केंद्र से विकास कार्यों के लिए एक लाख करोड़ की मदद की गई है। योजना है कि प्रदेश के दूरस्त क्षेत्रों को 2025 तक लिंक मार्ग से जोड़ा जा सके। जिससे पहाड़ों में भी विकास की बयार बह सके।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि पहाड़ की जवानी और पानी दोनों पहाड़ के काम आए। उत्तराखंड पहला राज्य है जहां पहाड़ में हेली सेवा की शुरुआत की गई है। हेमकुंड को रोपवे से जोड़ा जा रहा है। केदारनाथ धाम तक केबल कार से पहुंचा जा सकेगा।

केंद्र सरकार के सहयोग से केदारपुरी में 225 करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो गए हैं। अन्य धामों में विकास कार्य हो रहा है। सरकार ने आपदा में बेहतर रणनीति अपनाई। कोशिश की जा रही है आपना की रणनीति पर और बेहतर काम किया जा सके। पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति को दूर करने का काम किया है। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है। हमारी सरकार का पूरा कार्यकाल पलायन पर फोकर रहा। रिवर्स पलायन पर काम किया। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में 21 साल में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। बीते एक साल में प्रदेश के तीन थाने देश के टॉप 10 थानों में शुमार हुए हैं।

इससे बाद वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गैरसैंण जाएंगे। वहां वह भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में राज्य स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।

सीडीएस आज राजभवन में कार्यक्रम में होंगे शामिल
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज राजभवन में आयोजित स्वाल्पाहार कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी प्रतिभाग करेंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) द्वारा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। जिसे उनके द्वारा स्वीकार किया गया है।
सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर भी सुबह से बधाईयों का तांता लगा है। कांग्रेस और आप समेत अन्य राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड को 21वें वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट किया ‘उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।’

कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा ‘देवभूमि उत्तराखंड वासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। कांग्रेस परिवार राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन करता है।’

छवि

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा ‘उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सभी उत्तराखंडवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों के बलिदान को सादर नमन। ‘