कांग्रेस के चुनाव अभियान थीम सांग पर थिरके पार्टी नेता, हरक सिंह ने हरीश और प्रीतम संग लगाए ठुमके

Share

uttarakhand assembly election 2022: harak singh rawat harish rawat and pritam singh danced together, photos

भाजपा से निष्कासित किए जाने और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पार्टी के किसी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के थीम सांग पर पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूं तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे, लेकिन चर्चा का विषय हरक सिंह रावत ही बने रहे।

एक होटल में कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान का थीम सांग, जिंगल और वीडियो लांच किया गया। इस दौरान जहां लोक कलाकारों ने थीम सांग पर प्रस्तुति दी, वहीं पार्टी नेताओं ने भी जाकर ठुमके लगाए। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह रावत की कदमताल चर्चा का विषय बनी रही।

आपको बता दें कि पिछले पांच साल तक दोनों नेता एक-दूसरे पर लगातार सियासी वार करते रहे हैं। लेकिन अब चुनाव से ऐन पहले जब हरीश और हरक एक ही नाव पर सवार हो गए हैं, ऐसे में चाहते हुए भी दोनों का दूर-दूर रहना संभव नहीं है।

uttarakhand assembly election 2022: harak singh rawat harish rawat and pritam singh danced together, photos

दोनों का एक साथ ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है। लोगों का यही कहना है, जो काम कहीं न हो, वह राजनीति कराए।
uttarakhand assembly election 2022: harak singh rawat harish rawat and pritam singh danced together, photos

राज्य में विधानसभा चुनाव से पूर्व ‘चारधाम-चार काम, उत्तराखंडी स्वाभिमान’ कैंपेन का शुभारंभ करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल के सामने उस वक्त स्थिति असहज हो गई, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा- छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार पहले से है, क्या वहां भी लोगों को पांच सौ रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध होगा। इस पर उन्होंने कहा कि हर राज्य की स्थितियां और जरूरतें अलग होती हैं।
uttarakhand assembly election 2022: harak singh rawat harish rawat and pritam singh danced together, photos

छत्तीसगढ़ का घोषणा पत्र वहां की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया था, लेकिन देश में जब भी आम चुनाव होंगे, कांग्रेस पार्टी की ओर से इस योजना को पूरे देश में लांच किया जा सकता है। उन्होंने कहा मंदी का असर छत्तीसगढ़ में नहीं है और वहां महंगाई भी उत्तराखंड से कम है। पत्रकारों के सवालों से घिरता देख पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा कि यह योजना उत्तराखंड के लिए है और बघेल साहब इसे सिर्फ लांच करने आए हैं।
uttarakhand assembly election 2022: harak singh rawat harish rawat and pritam singh danced together, photos

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज जितनी भी घोषणाएं पार्टी की ओर से की गई हैं, उन्हें छह माह के अध्ययन के बाद तैयार किया गया है। इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से आएगा, कैसे संसाधन जुटाए जाएंगे, इसका पूरा खाका पार्टी ने तैयार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर वह नए संसाधनों के विकास पर फोकस करते हुए राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि पार्टी ने जो चार वादे जनता से आज किए हैं, कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में इन्हें रखा जाएगा।