मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डोईवाला, रायपुर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर डोर-टू-डोर प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मॉर्निंग वॉक के दौरान डोईवाला में लोगों से जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य केतन के पक्ष में मतदान की अपील की।
इसके बाद उन्होंने आप कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 12 दिनों की चुनावी रणनीति पर चर्चा की। यहां से वह रायपुर विधानसभा पहुंचे ,जहां प्रत्याशी नवीन पिरशाली के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया। फिर धर्मपुर विधानसभा में प्रचार किया। मंत्री जैन ने कहा कि यहां का माहौल देखकर बहुत अच्छा लगा।
जनता ने इस बार मन बनाया है कि कांग्रेस और बीजेपी को हटाकर अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने 60 पार का नारा बदल दिया है। आप पार्टी की सरकार बनेगी और 45 से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे।