यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर उत्तराखंड में सियासी पारा चढ़ गया है। बेरोजगार युवा लगातार सड़कों पर उतरकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं भाजपा के नेता और मंत्री सरकार का पक्ष रखने में जुट गए हैं। विकासनगर पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने कहा कि नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई हुई है, आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और एसआईटी जांच तेजी से चल रही है। उन्होंने सीबीआई जांच को लेकर कहा कि जरूरत पड़ी तो सरकार पीछे नहीं हटेगी, लेकिन लंबी जांच प्रक्रिया से युवाओं का भविष्य प्रभावित हो सकता है।