Uttarakhand Weather: नए साल पर घना कोहरा..वाहनों की रफ्तार पड़ी धीमी, इन जिलों में कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में नए साल का पहला दिन घने कोहरे से प्रभावित रहने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश होने से मौसम का बदलाव तेज होगा। uttarakhand weather update 1 January नए साल के पहले दिन कोहरे रहेगा और दिन व रात के तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट होगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से एक जनवरी के लिए देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाली 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश या बर्फबारी को लेकर कोई भी भविष्यवाणी नहीं की है। उधर दूसरी तरफ नए साल के पहले दिन प्रदेश के कई जिलों में लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को खासी दिक्कतों का भी सामना पड़ सकता है।

घने कोहरे के कारण दृश्यता 6 से 4 मीटर तक रहने की संभावना है। कोहरे के कारण रेलवे और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रशासन और पुलिस से सतर्कता बरतने को कहा है। प्रदेश में घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों को भी निराश होना पड़ा है। बारिश और बर्फबारी का नजारा लेने पहुंचे लोग खासे मायूस दिख रहे हैं। देहरादून में अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा। जिससे वाहन भी रेंग-रेंग कर चलते रहे। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, हवाओं का रुख बदलने से वातावरण में नमी ज्यादा है। रविवार के तापमान में नजर डाले तो देहरादून में अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस इजाफे के साथ 22.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।