Uttarakhand Rainfall: उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश से तबाही, छाडा में फटा बादल, राहत-बचाव कार्य तेज

Spread the love

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीते देर रात भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है। उत्तरकाशी के पुरोला स्थित छाडा के पास बादल फटने की सूचना सामने आ रही है। जिसके बाद सड़क पर भारी मलबा आ गया है और मलबे की चपेट में कई गाड़ियां और कॉटेज भी आ गए हैं। सड़क पर चारों तरफ मलबा ही मलबा फैला है। बीते देर रात हुई इस घटना के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। उत्तरकाशी के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में भी देर रात पानी भर गया। जिसके बाद एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चे को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड व गंगनानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। एनएच बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं उप तहसील धौन्तरी के अंतर्गत ग्राम धौन्तरी में तीन आवासीय भवनों को क्षति पहुंची है। उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग धौन्तरी के पास मार्ग बाधित होने की सूचना है। तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत नागणी के पास भारी पानी भर गया। तहसील पुरोला के अंतर्गत छाडा खडड में पानी के भूकटाव के कारण कुछ घरों को खतरा बना हुआ है। सूचना पर थाना पुरोला पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है। तहसील बड़कोट के अंतर्गत गंगनानी में राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे कुछ घरों में मलबा घुस गया, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में चार दिनों तक भारी बारिश काअलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आने वाले चार दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, गढ़वाल हरिद्वार, उत्तरकाशी जैसे इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है।