उत्तराखंड: धामी सरकार ने रखा अगले पांच वर्ष में दोगुनी GDP का लक्ष्य, सरकार ने तैयार की 14 नई नीतियां

उत्तराखंड सरकार अगले पांच वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुनी करने का लक्ष्य और 14 नई नीतियों का ड्राफ्ट राज्य के आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

Share

धामी सरकार ने राज्य की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करने और जीडीपी को आने वाले 5 वर्षों में दोगुना करने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। इसके लिए 14 नई नीतियों के ड्राफ्ट तय कर लिए गए हैं। जिन्हें सरकार गेम चेंजर मान रही है। The goal is to increase GDP ये नीतियां प्रदेश के कृषि, अवस्थापना, पर्यटन, आयुष और वित्तीय क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। इन सभी नीतियों के प्रस्ताव अगले दो महीनों में प्रदेश मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए लाए जाएंगे। इन योजनाओं के जरिए प्रदेश की धामी सरकार हितधारकों की आजीविका में वृद्धि के साथ लाखों रोजगार के अवसर भी पैदा करना चाहती है। सशक्त उत्तराखंड@25 के सरकार का 2027 तक राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 346,206 करोड़ से बढ़ाकर 5,47,000 करने का लक्ष्य है।

2030 तक इसे 7,68,000 तक करने की योजना है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साधने के लिए कई योजनाओं के लिए नई नीतियां तैयार हो रही हैं। पुरानी नीतियों को वर्तमान जरूरतों और भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर संशोधित किया जा रहा है। इस कड़ी में सरकार अब तक 30 से अधिक नीतियां तैयार कर उन्हें लागू कर चुकी है। प्रदेश सरकार का कहना है कि इन नीतियों के क्रियान्वयन से न केवल अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी, बल्कि लाखों रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. विशेष रूप से पर्यटन, कृषि और अवस्थापना के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।सरकार का यह भी मानना है कि इन योजनाओं से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का नया दौर शुरू होगा. कृषि और आयुष क्षेत्रों में सुधान से न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों और छोटे उद्यमियों की आय भी दोगुनी होगी।