रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को सभी महिलाएं उत्तराखंड राज्य की रोडवेज की साधारण बस सेवाओं में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह फैसला प्रदेशभर की बहनों को उनके भाइयों से मिलने के लिए सुगम और सुलभ यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। Rakshabandhan Roadways Free Travel सचिव (परिवहन) बृजेश संत की ओर से की गई संस्तुति के बाद गुरुवार को परिवहन निगम प्रबंधन ने इसके आदेश जारी कर दिए। परिवहन निगम की साधारण बसों में प्रदेश के भीतर महिलाएं मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकेंगी। परिवहन निगम पर आने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति सरकार की ओर से वहन की जाएगी। आदेश के अनुसार, यदि कोई बस उत्तराखंड से होकर उत्तर प्रदेश के किसी हिस्से से गुजरती है। लेकिन उसकी सेवा का संचालन उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है, तो उसमें भी महिलाओं को यह मुफ्त यात्रा सुविधा मिलेगी। राज्य की सीमाओं के भीतर महिलाओं की रक्षाबंधन यात्रा पूरी तरह से निशुल्क होगी। बीते सालों की तरह इस बार भी बहनों को उनके भाई तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार ने अपने कंधों पर उठाई है। यह न केवल आर्थिक रूप से राहत देने वाला कदम है।