धराली में बादल फटने के बाद आई आपदा के चलते भारी जान, माल का नुकसान हुआ है। आपदा आने के बाद लगातार राहत एवं बचाव कार्य का काम जारी है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। धराली व हर्षिल में आई भयानक आपदा के बाद बचाव व राहत कार्यों में खराब मौसम फिर से बाधा बना। Uttarakhand Cloudburst Live Updates रविवार को बारिश से कई बार मातली व चिन्यालीसौड़ हेलिपैड से रेस्क्यू में लगे हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाए। मौसम खुलने के बाद सेना के एमआई-17 व निजी हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही फंसे लोगों को निकाला गया। अब तक 1273 फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। वहीं जनपद में लगातार बारिश होने के कारण धराली क्षेत्र के लिए हेली रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो पाया है। मौसम खराब होने की वजह से हेली उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। राहत बचाव कार्य को उच्चधिकारियों द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है आपदाग्रस्त हर्षिल, धराली में ध्वस्त भवनों के रेत व मलबे आदि में सर्च अभियान जारी है।
गौर हो कि बीते दिन 2 बजे तक आपदाग्रस्त क्षेत्र से 132 लोगों को एयर लिफ्ट किया गया, जबकि 79 लोगों को ITBP मातली और 53 लोगों को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पहुंचाया गया। वहीं प्रदेश सरकार धराली गांव के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज तैयार करने का निर्णय लिया है। उत्तरकाशी धराली आपदा से जुड़े कामों को उत्तराखंड पुलिस, सेला लगातार शेयर कर रही है। धराली में उत्तराखंड पुलिस मिसिंग लोगों की तलाश के लिए टीम ड्रोन के माध्यम से संभावित स्थानों को चिन्हित कर खोज कर रही है। इसके साथ ही धराली में पुलिस, फायर सर्विस एवं एसडीआरएफ जहां एक ओर मलवे को हटाकर सर्च अभियान को गति दी जा रही है, वहीं, नदी के किनारों पर पड़े मलबे, झाड़ी, रेत आदि में भी सर्च कर रही है। हर पत्थर, हर ढेर में उत्तराखंड पुलिस जीवन की तलाश कर रही है। हर्षिल, धराली आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों की अपडेट व सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए हर्षिल आपदा क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रुम संचालित किया जा रहा है।