गड्ढा या झपकी? ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर उत्तराखंड सरकार-NHAI के अलग-अलग बयान

Share

Rishabh Pant Accident: कार एक्सीडेंट के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत का उत्तराखंड के देहरादून में इलाज जारी है। मैक्स अस्पताल में ऋषभ का इलाज चल रहा है, इस बीच ऋषभ पंत का एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसको लेकर भी बहस चल रही है। क्योंकि अभी तक अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं, साथ ही राज्य सरकार और NHAI के बयानों में अंतर भी दिख रहा है।एक्सीडेंट के बाद सबसे पहला बयान ऋषभ पंत का ही आया था, जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि नींद की झपकी आने की वजह से उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया था। हालांकि, बाद में डीडीसीए के अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर गड्ढा आ गया था, जिससे बचने की कोशिश में ऋषभ की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऋषभ पंत से अस्पताल में मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पुष्कर सिंह धामी ने भी गड्ढा वाली थ्योरी की ही बात की थी। पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि ऋषभ पंत ने बातचीत में बताया है कि सड़क पर कोई गड्ढा जैसी चीज़ आ गई थी, जिससे बचाव के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। वही अब पंत की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के स्थान पर किसी भी तरह का गड्ढा होने से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इन्‍कार किया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इस स्थान पर किसी भी तरह का पेंचवर्क आदि नहीं किया गया है। इसके अलावा भी दुर्घटना के कारणों को लेकर कई बातें सामने आईं थीं। इसे लेकर एनएचएआई और सेव लाइफ फाउंडेशन दिल्ली की क्रैश इंवेस्टिगेशन यूनिट भी मौके पर कई बार जांच कर चुकी है।