DM की कुर्सी पर छात्र ! | Uttarakhand News | Pithoragarh News

Share

DM की कुर्सी पर छात्र, डीएम में कुर्सी पर छात्र बैठे ही नहीं, बकायदा जिले की कंमान भी अपने हाथों में ले ली। बताने जा रहा हूं दोस्तो एक दिन के जिलाधिखारी के बारे में क्या देखा क्या जाना और क्या किया। Student Sit DM Chair Pithoragarh जब डीएम की कुर्सी पर बैठे छात्रो। जी हां पिथौरागढ़ में अनोखी पहल देखने को मिली मेधावी छात्रों ने जब संभाली जिलाधिकारी की कुर्सी, जाना प्रशासन का असली रंग। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक अनोखा और प्रेरणादायक अनुभव देखने को मिला जब मेधावी छात्र ने एक दिन के लिए जिलाधिकारी (डीएम) की कुर्सी संभाली। इस खास अवसर पर छात्र ने न केवल प्रशासनिक कार्यशैली का अवलोकन किया, बल्कि जिले की जमीनी समस्याओं को भी करीब से समझा। पिथौरागढ़ जिले में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने एक प्रेरणादायक और सराहनीय कदम उठाया है, जो युवा प्रतिभाओं को प्रशासन से जोड़ने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अनूठा प्रयास माना जा रहा है। जिले के आठों विकासखंडों के टॉपर्स को सम्मानित करने के साथ ही डीएम गोस्वामी ने इन्हें कुछ समय के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाकर प्रशासनिक कार्यप्रणाली से परिचित कराया।

दोस्तो यह पहल न केवल छात्रों के लिए सम्मान की घड़ी थी, बल्कि उनके लिए शासन प्रशासन की बारीकियों को समझने और अनुभव करने का भी अवसर थी। कमलेश कुमार (बेरीनाग), लोकेश नाथ गोस्वामी (बिण), कैलाश सिंह (धारचूला), हिमांशु भट्ट (डीडीहाट), रोहित सिंह (गंगोलीहाट), शिवांगी जोशी (कनालीछीना), कृतिका खैनाल (मुनाकोट), और गीतांजलि दानू (मुनस्यारी) जैसे मेधावी छात्र-छात्राओं को इस खास मौके पर डीएम कार्यालय में आमंत्रित किया गया और फिर जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मिली प्रशासनिक जिम्मेदारी का अहसास इन छात्रों को हुआ। छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक गतिविधियों का गहराई से अवलोकन किया। अधिकारियों की कार्यशैली, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, विभिन्न विभागों के कामकाज को समझने का यह मौका उनके लिए अत्यंत मूल्यवान रहा। डीएम गोस्वामी ने बताया कि यह पहल केवल सम्मान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना, उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था से जोड़ना और भविष्य में जनसेवा के लिए प्रेरित करना है। वहीो छात्रों ने इस अनुभव को अपने जीवन की सबसे बड़ी सीख बताया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर शासन प्रशासन की चुनौतियां और जिम्मेदारियां समझ में आईं। यह अनुभव उनके करियर के लिए एक मजबूत आधार बनेगा। साथ ही, उन्होंने जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने युवाओं को इस तरह के अवसर देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। इसके अलावा दगड़ियो जनता की समस्याएं भी सुनीं डीएम ने, मौके पर समाधान के निर्देश दिए।