DM Savin Bansal का निरीक्षण, भंडारीबाग आरओबी में धीमे कार्य पर फटकार | Uttarakhand News | Dehradun

Share

खबर देहरादून से है जहाँ जिलाधिकारी सविन बसंल ने भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई और निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। Bhandaribag Railway Overbridge works उन्होंने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि निर्माण नियत समय में पूर्ण होना चाहिए। मॉनिटिरिंग के लिए एसडीएम सदर और एक्सियन लोनिवि को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो रेलवे अधिकारियों के साथ गार्डर ब्रिज प्लेसमेंट और अन्य कार्यों की क्लोज मॉनिटिरिंग करेंगे। डीएम ने कहा कि अधूरा प्रोजेक्ट शहरवासियों को असुविधा और जाम का कारण बन रहा है। भंडारीबाग आरओबी सहारनपुर रोड पर वाहनों का दबाव कम करेगा और प्रिंस चौक–हरिद्वार रोड के बीच आवागमन सुगम बनाएगा।