बाबा केदार के क्षेत्रपाल भैरवनाथ मंदिर के कपाट खुले, शुरू होगी नित्य सायंकालीन पूजा और आरती

Share

श्री केदारनाथ धाम के कपाट बीते शुक्रवार 2 मई को खुल गये है बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे है। Kedarnath Bhairava Temple आज शनिवार दोपहर को श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति तथा केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों समाज की उपस्थिति में बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट इस यात्रा काल हेतु खुल गये। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों पुजारीगणों ने भैरव नाथ जी की पूजा-अर्चना संपन्न की निविघ्न यात्रा एवं जनमानस के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि ३० अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई थी। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए। जबकि बीते 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए।