नैनीताल: नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, कर रहा था वसूली, SSP ने किया सस्पेंड

Share

Nainital Police: उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पर कोई और नहीं, बल्कि खाकी पहनने वाले ही दाग लगा रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले का है। यहां शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो नैनीताल के बारह पत्थर में चैक पोस्ट का है। रामनगर से कैटरिंग के काम से नैनीताल आ रहे कारीगर अजय कुमार ने बताया कि वो और उनके साथी सड़क मार्ग से नैनीताल आ रहे थे। जहां बारह पत्थर चौकी पर उन्हें रोक लिया गया। पुलिस जवान के अनावश्यक रूप से रोकने के बाद अजय कुमार ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन बेशर्म जवान जरा भी नहीं हिचका। उसने कई तर्क और कुतर्कों के बीच रुपयों की डिमांड जारी रखी।

 

अजय ने आरोप लगाया है कि जवान उससे जबरन 500 रुपए की डिमांड कर रहा था। ऐसे में युवक ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया। नैनीताल से लेकर देहरादून तक उत्तराखंड पुलिस पर कमेंटबाजी होने लगी। आनन-फानन में एसएसपी नैनीताल के पंकज भट्ट ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया। जांच में पता चला कि सिपाही दीपक कुमार नैनीलात में तैनात हैं और उसी ड्यूटी चैक पोस्ट पर है। इस मामले की जांच नैनीताल सीओ विभा दीक्षित को सौंपी गई है।