उत्तराखंड: नशे में बेटे ने आर्मी रिटायर्ड पिता को चाकू से गोदा, मामूली विवाद में ली जान

Spread the love

Rudrapur Father Murder: रुद्रपुर के पंतनगर शांतिपुरी में एक कलियुगी बेटे ने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। शांतिपुरी नंबर एक में बेटे ने शराब के नशे में पूर्व सैनिक पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आनन-फानन में घायल को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। हालांकि अभी परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि भजमन गिरि शराब पीने का आदी था। शराब पीकर वह घर में आए दिन झगड़ा करता रहता था। बीते देर रात भी भजमन गिरि शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था। बीच बचाव करने आए पिता दीवान गिरि पर आरोपी भजमन गिरि ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू से गिए गए हमले से दीवान गिरि घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल घायल को किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रात्रि में लगभग साढ़े 11 बजे छोटे बेटे अंकित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भजमन गिरि को चाकू के साथ हिरासत में ले लिया है। दीवान गिरि आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए थे।