राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में रात से ही जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण नदियों और बरसाती गदेरे भी अफान पर आ गए है। Dehradun Heavy Rain इस वजह से देहरादून के कई इलाकों में नदियों का पानी आ गया है और वहां बाढ़ जैसे हालत बन गए है। देहरादून में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे इस तरह की हालत बने रहने की आशंका है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह के अलर्ट हो रखा है।