उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार देर रात भूंकप के झटके महसूस किए गए। Earthquake in Uttarkashi इस भूकंप के झटके उत्तरकाशी के सिलक्यारा क्षेत्र में भी महसूस किए गए हैं। ये वही क्षेत्र है, जहां टनल में 40 मजदूर फंसे हुए हैं, जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। NCS के मुताबिक, उत्तरकाशी में ये भूकंप देर रात 02 बजकर 02 मिनट 10 सेंकड पर आया था। इसका केंद्र के जमीन के अंदर गहराई में पांच किलोमीटर था। दरअसल उत्तरकाशी में टनल में हुए भूधंसाव में 40 मजदूर फंस गए हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। यह भूकंप कहीं न कही राहत एवं बचाव के काम में दखल जरूर डालेगी।
नडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम टीमें मलबा हटाने में जुटी हुई हैं। इस चट्टान की मिट्टी भुरभुरी है, जिसकी वजह से मलबा हटाते समय लगातार ऊपर से मलबा गिर रहा है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। हालांकि टनल में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं। वॉकी टॉकी के जरिए उनसे संपर्क हुआ है। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि सभी तहसील क्षेत्र से भूकंप से संबंधित जानकारी ली जा रही है। फिलहाल जनपद में नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि इससे पहले जनपद उत्तरकाशी में 3 नवंबर को तब भूकंप के झटके महसूस किए गए थे