कपकोट: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां कपकोट में शुक्रवार सुबह करीब 10.4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। वहीं, अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है और भूकंप का केंद्र कपकोट ही था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप से क्षति की सूचना कहीं से प्राप्त नहीं हुई है।