उत्तराखंड में एक बार फिर से धरती डोली है। उत्तरकाशी जिले में रात 10:05 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए हैं। इसके पश्चात कंट्रोल रूम के द्वारा आईएमडी देहरादून को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया। Earthquake In Uttarkashi बताय गया कि भूकंप की तीव्रता बहुत ही न्यून होने के कारण सिस्टम पर शो नहीं कर रहा है। तहसील चिन्यालीसौड़,डुण्डा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला, बड़कोट, में भूकंप के सूचना ली गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कहीं पर भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं। जनपद के सभी तहसील क्षेत्र में कुशलता है। बता दें कि भूकंप के लिहाज उत्तराखंड का उत्तरकाशी संवेदनशील है। यहां अक्सर इसी तरह के भूकंप आते रहते हैं। साल 1991 में उत्तरकाशी जिले में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी। इस भूकंप में हजारों घर नष्ट हुए थे। वहीं 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। उत्तरकाशी में पिछले साल जनवरी महीने में 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।