पुष्पांजलि रियलम्स के डायरेक्टर को ED ने किया गिरफ्तार, निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़प कर हुआ फरार

Spread the love

Dehradun News: बहुचर्चित पुष्पांजलि रियलम्स एंड एलएनफ्राटेक लिमिटेड फ्रॉड मामले में पुष्पांजलि रियलम्स के ED arrested Rajpal Walia डायरेक्टर राजपाल वालिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। वालिया पांच दिन तक ईडी की कस्टडी में रहेगा। स्पेशल कोर्ट PMLA देहरादून ने राजपाल वालिया को पांच दिनों (23 अक्टूबर तक) के लिए ईडी की हिरासत दी है। वर्ष 2020 में मुजफ्फरनगर और देहरादून के कई लोगों ने पुष्पांजलि रियलम्स पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने शुरूआत में डालनवाला थाने में पुष्पांजलि के मालिक दीपक मित्तल, पत्नी राखी मित्तल, डायरेक्टर राजपाल वालिया आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बीते 29 सितंबर को उत्तराखंड एसटीएफ ने पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्रॉड मामले में वांटेड राजपाल वालिया को नैनीताल से गिरफ्तार किया था। वालिया पर 25 हजार का इनाम था। दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राजपाल वालिया उसकी पत्नी शेफाली की जमानत के संबंध में नैनीताल आया हुआ है। जहां से उसे अरेस्ट किया गया।