चारधाम में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कयावद, केंद्र सरकार से मांगे 500 करोड़ रुपए

Share

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होने जा रही है। देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए उत्तराखंड सरकार तैयारियों में जुटी है। सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण के लिये केंद्र से 500 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की मांग की है। मंगलवार को देहरादून में अधिकारियों के साथ इस संबंध में एक बैठक में योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि यह डीपीआर केंद्र को स्वीकृति के लिए भेजी जा रही है।

राज्य सरकार नई योजनाओं के तहत चारधाम के तहत आने वाली पांच चिकित्सा इकाइयों के उच्चीकरण पर जोर दे रही है। इसके साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब समेत कार्डियक यूनिट, ट्रॉमा सेंटर और मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किया जाना है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर तैनात डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कार्मिकों को प्रोत्साहन भत्ता देने की भी योजना है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने चारों धामों समेत यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और इसके विस्तारीकरण को लेकर अपनी योजनाओं को बताया।

मंत्री ने कहा कि हर साल चारधाम यात्रा पर पूरे भारतवर्ष से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन इन स्थानों पर सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते उन्हें समुचित मदद उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि इसके मददेनजर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में नई दिल्ली में पिछले दिनों आयोजित बैठक में चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण के लिये पृथक पैकेज की मांग रखी थी। रावत ने कहा कि इसी के मददेनजर योजना की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण के लिये लगभग 500 करोड़ की मांग की गई है।

रावत ने बताया कि इसमें चिकित्सा इकाइयों के उच्चीकरण के लिये 150 करोड़, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब सहित कार्डियक यूनिट, ट्रॉमा सेंटर व मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की स्थापना के लिये 27 करोड़, विभिन्न स्थानों पर ट्रंजिट हॉस्टल और स्वास्थ्य कुटीर की स्थापना के लिये 37 करोड़ व मानव संसाधन के वेतन भत्तों एवं प्रोत्साहन राशि के लिए 270 करोड़ रुपये शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर देश के अन्य राज्यों से भी मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर छात्रों को यात्रा काल में चारधाम यात्रा में तैनात करने की मांग केंद्र से की जाएगी जिससे देशभर से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जा सके।