एम्स ऋषिकेश में चार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकाप्टर में UP के मंत्री भी थे सवार

एम्स ऋषिकेश में अचानक से चार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जिसमें से एक हेलीकॉप्टर में यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री सवार थे।

Share

उत्तराखंड मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। आज दिन के समय राजधानी देहरादून में जमकर बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी और हीटवेब से राहत मिली है। Four helicopters emergency landing बुधवार को अचानक मौसम खराब होने के कारण चार हेलीकॉप्टर की ऋषिकेश एम्स में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। तीन हेलीकॉप्टर में केदारनाथ के श्रद्धालु मौजूद थे। जबकि एक हेलीकॉप्टर में उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री बैठे थे। इमरजेंसी लैंडिंग के कारण हेलीकॉप्टर में बैठे मंत्री और श्रद्धालुओं के हाथ पैर फूल गए, लेकिन पायलटों ने अपने अनुभव से चारों की हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई, जिसके बाद हेलीकॉप्टर में बैठे श्रद्धालुओं और यूपी पीडब्ल्यूडी मंत्री ने राहत की सांस ली। हालांकि मौसम साफ होने के बाद सभी हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताए है। बुधवार को हुआ भी ऐसा है, मौसम विभाग का पूर्वनुमान सही साबित हुआ और बुधवार शाम को देहरादून समेत आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई।