उधम सिंह नगर में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 अरेस्ट

Spread the love

पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों पर अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अलीम हत्याकांड मामले में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। Encounter In Udham Singh Nagar आरोपियों से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस समेत दो खाली खोके भी बरामद किए हैं। 23 अगस्त को भी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुई अलीम हत्याकांड के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज किच्छा के सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों बदमाशों ने सनसनीखेज खुलासा किया कि उन्होंने ही 21 अगस्त 2021 को ढकिया कला के पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उस हमले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी।

आरोपियों ने अपना नाम साजिद खान (46 वर्ष) और गुलनवाज (22 वर्ष) निवासी ग्राम दरऊ बताया। आरोपियों से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। रविवार देर शाम काशीपुर में भी बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे पुलिस काशीपुर अस्पताल लेकर आई। रविवार देर शाम काशीपुर पुलिस द्वारा कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र से अचार फैक्ट्री की तरफ भाग रहे दो संदिग्ध बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दूसरे बदमाश को भी तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बताया गया कि बीती 21 अगस्त को उनके द्वारा ढकिया के पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर गोली चलाई थी।